छोटी सी उम्र में कई रंग दिखाये जिंदगी ने
बहुत हंसा के आंसू पिलाये जिंदगी ने
मैं जब समझा कि सफर खत्म होने वाला है
अन्धेरों में कई बार रास्ता दिखाये जिन्दगी ने...।
मुझको लगता है ये दूनिया कोई जादू है
हर रोज नये एहसास कराये जिन्दगी ने
जिसको पाने की उम्मीद भी हम खो चुके थे
ऐसे भी कई दोस्त मिलाये जिन्दगी ने.....।
मेरे अपने भी जब छोड़ दिये दामन मेरा
आगे बढ़ने को हौसले दिखाये जिन्दगी ने
मुझको लगा जब मिल जाये किनारा अब से
दिल में जीने के कई ख्वाब जगाये जिंदगी ने...।
कुंवर चंद्र प्रताप सिंह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें